कतई खतरनाक प्रश्न पूछा गया और इस प्रश्न का उत्तर Albert Einstein में नहीं बता पाता जी हां आप बिल्कुल सही सुन रहे हैं इस तरह का प्रश्न का उत्तर खुद आइंस्टाइन भी नहीं बता सकता लेकिन आप घबराइए मत आपके पास इस जमाने का हर एक तकनीक और हर एक तरह के जुगाड़ू आईडिया साथ

हर एक तरह के टेक्नोलॉजी भी उपलब्ध है जिसके माध्यम से आप इस तरह का प्रश्न का उत्तर आप बहुत ही आसानी से चुटकियों में दे सकते हैं हालांकि आजकल स्मार्टफोन की जमाने में 2G तो छोड़िए 3G को भी छोड़ दीजिए.
अब आप सीधे 4G और 5G पर आ जाइए हां मैं यह मान सकता हूं कि इन सभी प्रश्न का उत्तर आप दे सकते हैं और ऐसा नहीं है कि आइंस्टाइन नहीं दे सकते थे हालांकि वह भी दे सकते थे लेकिन उस जमाने में 2G 3G और 4G छोड़िए नोकिया का भी फोन नहीं था.
फिर भी भाई साहब ने कई ऐसी ऐसी तकनीक निकाल दिए जिनके बारे में आप कभी सोच नहीं सकते हालांकि अब के युवक यह सोचते हैं और हालांकि कहते भी हैं कि अब कुछ बचा ही नहीं है अविष्कार करने के लायक भाई साहब जो अविष्कार करने के लायक बचा अब हैं वह कभी और बचा ही नहीं था क्योंकि उस समय में कम संसाधन से इस तरह के अविष्कार कर डाले और इस समय में तो संसाधन की कमी नहीं है.
हां यह बात तो है कि अविष्कार हो नहीं रहे हैं आविष्कार बहुत हो रहे हैं लेकिन जिस तरह के अविष्कार बिना टेक्नोलॉजी के साथ और बिना किसी कंप्यूटर के साथ हुआ है उस तरह का अविष्कार मुझे नहीं लग रहा है कि इस जमाने में भी हो सकता है क्यों आपका इस पर क्या राय है अपना राय जरूर रखिए.
साथ ही साथ मैं आपको एक और चीज भी बताना चाहता हूं कि आज के नवयुवक को कच्चा बादाम से फुर्सत नहीं मिल रहा है और अच्छा हुआ कि टिक टॉक चला गया वरना सड़कों पर पागलों की तरह कहीं भी खड़े होकर डांस करने लगते थे और इससे कई तरह की परेशानियां भी होती थी और अभी अभी कचा बदाम निकला है खैर छोड़िए कच्चा बादाम और पका बदाम हमेशा चलता ही रहता है लेकिन.
यह बात सोचने वाली है कि इतनी संसाधनों होने के बाद भी कोई नई तड़कता भड़कता, इस जमाने में नहीं दिख रहा है इतने सारे टेक्नोलॉजी होने के बावजूद भी जी हां इन पर आपका क्या राय है अपना राय जरूर दीजिएगा और एक और चीज हो सके तो इसको आप व्हाट्सएप पर अपने दोस्तों के साथ और व्हाट्सएप ग्रुप में भी भेज दीजिएगा उन लोगों को भी जानकारी चला जाए कि आजकल चल क्या रहा है इस नई दौड़ की नई पीढ़ी में .
हिंदी सामान्य ज्ञानGeneral Knowledge Quiz | |||||
जवाब दो और जीतो | |||||
Simple Quiz के Answer दे, और बढ़ाएं अपना, सामान्य ज्ञान | |||||
For Latest Update Join on |